कानपुर । श्याम नगर में ठेकेदार राजेन्द्र पल उम्र लगभग (59) को बुधवार को एक बिल्डर ने अपने घर के भीतर ही उन्हे जिंदा जला दिया गया । दोपहर करीब 12.30 बजे उनके परिजनों को घटना की जानकारी हुई। परिजनों और पुलिस ने शैलेंद्र के घर से राजेंद्र को निकाला और पहले कांशीराम और फिर उर्सला अस्पताल में भर्ती कराया। चार घंटे तक वह जिंदगी के लिए जंग लड़ते रहे । शाम करीब साढ़े चार बजे राजेंद्र की मौत हो गई।
पुलिस ने आरोपी बिल्डर शैलेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है। इस वारदात में किसी और की भूमिका है या नहीं, इसकी पुलिस जांच कर रही है। उसने मृत्यु पूर्व बयान में भी दिए हैं।
परिजनों ने बताया कि विवाद की पूरी जानकारी पुलिस को थी पर पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की ।
मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विसेज में कार्यरत उनके बेटे अरविंद व पत्नी मीना पाल ने बताया कि राजेंद्र लेबर ठेकेदार थे। श्याम नगर डी ब्लॉक निवासी बिल्डर शैलेंद्र श्रीवास्तव के साथ वह कई काम कर चुके थे। राजेंद्र को शैलेंद्र से 18 लाख रुपये लेने थे। शैलेंद्र पैसे नहीं दे रहा था। इसको लेकर करीब तीन साल से दोनों के बीच विवाद चल रहा था। राजेंद्र ने उसके पास काम करना भी बंद कर दिया था।
वारदात को लेकर मोहल्ले में कोई भी कुछ बोलने को तैयार नहीं है। वारदात के स्थान के आसपास कोई सीसीटीवी कैमरा भी नहीं मिला। इससे पुलिस को साक्ष्य जुटाने में दिक्कत हो रही है।