
जिला संवाददाता देवेंद्र तिवारी
उन्नाव।।बुधवार को थाना बारासगवर क्षेत्रांतर्गत आरक्षी विकास कुमार निवासी ग्राम छज्जूपुरा दोयम थाना छजिलैट जनपद मुरादाबाद जो चौकी ऊंचगांव थाना बारासगवर पर तैनात थे, का सड़क दुर्घटना में आकस्मिक निधन हो गया था।गुरुवार को आरक्षी विकास कुमार के पार्थिव शरीर को पुलिस लाइन स्थित शहीद स्मारक स्थल लाया गया। जहां पर दीपक भूकर पुलिस अधीक्षक उन्नाव, अखिलेश सिंह अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी एवं क्षेत्राधिकारी नगर सोनम सिंह व उपस्थित पुलिसकर्मियों द्वारा पार्थिव शरीर पर रीथ व पुष्प अर्पित कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिये प्रार्थना की गई तथा सेरेमोनियल गार्द द्वारा शोक सलामी दी गई। पुलिस अधीक्षक द्वारा शोकाकुल परिवारीजनों को सांत्वना देते हुए हरसम्भव मदद का आश्वासन दिया गया। तत्पश्चात पार्थिव शरीर को राजकीय वाहन मय सुरक्षा गार्द के परिजनों के साथ निज निवास हेतु रवाना किया गया।