
कानपुर।। कमिश्नरेट के पश्चिमी जोन डीसीपी के दिशा निर्देशन में एसीपी के आदेश का पालन करते हुए थाना प्रभारी शिवराजपुर अमान सिंह ने अपने सहयोगी पुलिस टीम के साथ मिलकर अपराध नियंत्रण अभियान चलाकर एक के बाद एक कार्यवाही करने से चर्चा का विषय… थाना प्रभारी अमान सिंह के सख्त रवैया के चलते अराजकतत्वों एवं अपराध में नियंत्रण से शातिर वांछित अभियुक्त देशराज जो कि मक्कापुरवा को अपने गुप्त सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार दबिश देकर किया गिरफ्तार।
थाना प्रभारी ने क्षेत्र में अपराध का खत्मा करने एवं अपराधियों की धरपकड़ के चलते अराजकतत्वों एवं अपराध में संलिप्त लोगों का क्षेत्र छोड़कर भागने में होंगे मजबूर..!*
शातिर वांछित अभियुक्त देशराज जो कि मक्कापुरवा का रहने वाला बताया गया जिसके खिलाफ थाना हाजा में दर्ज मुकदमे था वांछित।
गिरफ्तार करने वाली टीम में मुख्य रूप से थाना प्रभारी अमान सिंह,उप निरीक्षक जंगबहादुर,उप निरीक्षक सुनील सिजेरिया की रही अहम भूमिका।
थाना प्रभारी ने अराजकतत्वों एवं क्षेत्र में शातिर अपराधियों की धरपकड़ से क्षेत्र की जनता को सुरक्षित होने का दिलाया अहसास.. “”क्षेत्र के जनता और बुजुर्गों ने थाना प्रभारी की सराहना।