
नगर संवाददाता सचिन पाण्डेय
उन्नाव।।नगर में वृहद स्तर पर चलाए जा रहे सफाई अभियान के अंतर्गत कानपुर-लखनऊ हाइवे स्थित लोनी ड्रेन पॉइंट से शुरू हो रहे नाला सफाई कार्य का नगर पालिका अध्यक्ष श्वेता भानू मिश्रा द्वारा निरीक्षण कर अधिशासी अधिकारी संजय गौतम , सफाई इंस्पेक्टर रश्मी पुष्कर , जे.ई. विवेक वर्मा सहित अन्य सम्बंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देशित किया गया ।
नगर पालिका अध्यक्ष ने बताया कि बरसात के मौसम से पहले नगर को जलभराव से निजात दिलाने की दिशा में हम सतत प्रयत्नशील हैं नगर को स्वस्थ और स्वच्छ रखना हमारी पहली प्राथमिकता है ।।
इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रवीण मिश्रा भानू,आदर्श नगर सभासद राकेश शाहू,गांधी नगर सभासद दीपक दीक्षित मोनू,गद्दियाना सभासद मेराजुद्दीन,एबी नगर सभासद प्रतिनिधि मनीष शुक्ला,अकरमपुर सभासद प्रतिनिधि सर्वेश गुप्ता सहित पालिका अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।।