
बस्ती। राजकीय महाविद्यालय सेहमों बस्ती में रोवर्स रेंजर्स के तीन दिवसीय प्रवेश प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ ध्वजारोहण के साथ हुआ, कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य एवं मुख्य अतिथि डॉ. अतुल कुमार पाण्डेय ने ध्वजारोहण करके किया, दीप प्रज्ज्वलित कर, ज्ञान की स्रोत मां सरस्वती के छायाचित्र पर माल्यार्पण किया गया, महाविद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया, महाविद्यालय के रोवर प्रभारी शैलेन्द्र कुमार ने मुख्य अतिथि महाविद्यालय को माला पहनाकर स्वागत किया, महाविद्यालय की रेंजर प्रभारी डॉ. प्रीति वर्मा एवं असिस्टेंट प्रोफेसर श्री मोहित सोनी द्वारा दोनों प्रशिक्षकों क्रमशः मुस्कान प्रजापति एवं प्रताप शंकर पाण्डेय का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। स्वागत के क्रम में रोवर प्रभारी शैलेन्द्र कुमार ने अपने स्वागत वक्तव्य में मुख्य अतिथि, दोनों प्रशिक्षक गण एवं सभी प्राध्यापकों का स्वागत किया और तत्पश्चात महाविद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा छात्र छात्राओं को इस शिविर के उद्देश्य, आवश्यकता एवं महत्व को रेखांकित करते हुए संबोधन दिया गया। कार्यक्रम के अगले क्रम में दोनों प्रशिक्षकों ने छात्र छात्राओं को प्रार्थना, झण्डा गीत, स्काउट गाइड का इतिहास, टोली विधि, मार्च पास्ट, विभिन्न प्रकार के मानसिक खेल, झण्डा बांधना एवं उतारना आदि से संबंधित बहुमूल्य प्रशिक्षण प्रदान किया।