
ब्यूरो ऋषभ तिवारी
उन्नाव।।साइबर अपराधों की रोकथाम हेतु उन्नाव पुलिस द्वारा आई.पी.एस.आर इंस्टीट्यूट सोहरामऊ में कार्यशाला का आयोजन कर छात्र-छात्राओं को साइबर अपराध एवं उनके बचाव प्रति जागरुक किया गया।
दिनांक 17.02.2025 को अपर पुलिस महानिदेशक साइबर क्राइम उ0प्र0 के आदेशानुसार,पुलिस अधीक्ष उन्नाव की अध्यक्षता में I.P.S.R Group Of Institute में डिजिटल अरेस्टिंग, साइबर क्राइम और साइबर सुरक्षा, आर्टीफिसियल इंटेलिजेंस पर आधारित अपराधों के संदर्भ में कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला का शुभारंभ दीपक भूकर पुलिस अधीक्षक महोदय उन्नाव द्वारा द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। महोदय द्वारा कार्यशाला में साइबर अपराधों की पहचान, धोखाधड़ी से बचने के उपायों, सतर्कता और जागरूकता की भूमिका, सुरक्षित प्रमाणीकरण के महत्व और संदिग्ध गतिविधियों की रिपोर्टिंग की प्रक्रिया पर जानकारी साझा की गयी। महोदय द्वारा अपने वक्तव्य में कहा कि इस प्रकार की कार्यशालाओं की जनपद में काफी जरूरत है। दिन प्रतिदिन हम यह देख रहे है कि साइबर क्राइम बढ़ते जा रहे है और विशेष रूप से फोन के माध्यम से लालच जैसी योजनाओं के बारे में बताकर साइबर क्राइम अधिक फैल रहा है। इनके बारे में जागरूक होने की जरूरत है। इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओं एवं आम जनमानस को डिजिटल युग में साइबर अपराधों, उनसे बचाव के उपायों और उनसे संबंधित कानूनी पहलुओं के प्रति जागरूक करना है। साइबर क्राइम थाना की टीम द्वारा साइबर क्राइम को रोकने के व्यावहारिक और तकनीकी उपायों को साझा किया। छात्र-छात्राओं को सतर्कता और जागरूकता के महत्व पर जोर दिया गया। साथ ही साइबर हेल्प डेस्क की कार्यप्रणाली और साइबर पुलिस से संपर्क करने की प्रक्रिया पर चर्चा की। ऑनलाइन धोखाधड़ी के नए तरीकों और उनसे बचाव के तरीकों पर विस्तृत जानकारी दी गयी। साथ ही सोशल मीडिया के प्रयोग में बरती जाने वाली सावधानियाँ, साइबर सुरक्षा, सोशल मीडिया का सही उपयोग, आर्टीफिसियल इंटेलिजेंस आधारित अपराध , डिजिटल अरेस्ट , सी0ई0आई0आर0 पोर्टल, टू स्टेप वैरिफिकेशन के बारे में बताया गया, कार्यशाला में इंस्टीट्यूट के सभी छात्र-छात्राओं ने भी इसमें उत्साहपूर्वक भाग लिया। सभी को साइबर अपराध से बचाव के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर लिखित नोट वितरित किया गया। साथ ही पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा आयोजित की गयी विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गयी।
उक्त कार्यशाला में बद्री विशाल तिवारी (चेयरमैन) अमरेश गुप्ता (डायरेक्टर) I.P.S.R Group Of Institute सोहरामऊ व साइबर टीम से प्र0नि0 ज्ञानप्रकाश तिवारी,उ0नि0 अयोध्या प्रसाद, हे0का0 तरुण कुमार,हे0का0 प्रवीण कुमार, का0शमसुद्दीन,का0 मोनू यादव, का0 संजय कुमार, का0 विक्रांत कुमार व म0का0 श्रुती मिश्रा व अन्य कर्म0गण उपस्थित रहे।