
फतेहपुर।।जनपद में इन दिनों थानाध्यक्ष निर्दोषों को ही पकड़ कर थपथपा रहे अपनी पीठ…….?
मिली जानकारी के अनुसार ललौली थाना क्षेत्र में एक बकरी चोर को थानाध्यक्ष ने किया गिरफ्तार लेकिन उसके साथ एक और चोर को बकरी चोरी न दिखाकर बैट्रा चोरी , कुछ रुपए लगाकर भेजा जेल वहीं चोरी करने में एक शख्स था शामिल लेकिन दूसरे एक चोर को पकड़ और जिसने इस घटना में बताने का किया काम उसको भी थानाध्यक्ष ने पकड़ कर थाने में बिठाया…?
थानाध्यक्ष अपने गुडवर्क के चक्कर में एक निर्दोष व्यक्ति को भी फसाने में लगे….?
पीड़ित परिजनों से प्राप्त जानकारी के अनुसार देर रात्रि में थाना प्रभारी एक एनकाउंटर कर अपना गुड वर्क देने की तैयारी में….?
क्या थाना प्रभारी के द्वारा अपना गुड वर्क दिखाने के लिए किसी निर्दोष व्यक्ति का किया जाएगा एनकाउंटर? थाना प्रभारी की कार्यशैली से परेशान हैं क्षेत्रवासी–सूत्र
चोरी की जानकारी बताने वाले को क्यों बैठाए है अभी तक थाने …?