
लखनऊ।। जनपद के थाना ठाकुरगंज क्षेत्र में बीती रात सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस की मुस्तैदी देखने को मिली। दिनांक 17 फरवरी 2025, समय लगभग रात्रि 2:00 बजे से 3:35 बजे तक बालागंज चौकी प्रभारी व उनकी टीम क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेती हुई नजर आई।
बालागंज चौकी पुलिस लगातार नागरिकों की सुरक्षा के लिए तत्पर है। देर रात चौकी प्रभारी और उनकी टीम बालागंज चौराहे पर तैनात रहकर स्थिति पर नजर बनाए रही, जिससे क्षेत्र में शांति और कानून व्यवस्था बनी रहे।
इसी के साथ थाना प्रभारी श्रीकांत राय के नेतृत्व में ठाकुरगंज पुलिस पूरी मुस्तैदी के साथ ड्यूटी पर नजर आई। कई स्थानों पर थाना प्रभारी स्वयं देर रात तक गश्त करते हुए सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लेते दिखे।