
संवाददाता शिवम शर्मा
उन्नाव। युवक द्वारा महंगी गाड़ियों का शौक पूरा करने के लिए रची गई साजिश का भंडाफोड़ हुआ है। कोतवाली सदर क्षेत्र में रहने वाले समीर ने डेढ़ लाख रुपये खुद गायब करने के बाद डायल-112 पर लूट की झूठी सूचना दर्ज कराई। मंगलवार सुबह लगभग 7 बजे, तालिब सरांय निवासी समीर ने पुलिस को सूचित किया कि वह अपने साथी मोहम्मद रिहान के साथ भैंस खरीदने के लिए पिकअप वाहन से सफीपुर जा रहा था। उसने बताया कि सिंधुपुर मोड़ के पास तीन अज्ञात बदमाशों ने पहले पत्थर मारकर गाड़ी का शीशा तोड़ा और फिर तमंचे के बल पर डेढ़ लाख रुपये लूट लिए। सूचना मिलते ही कोतवाली सदर पुलिस और एसओजी टीम मौके पर पहुंची। जांच के दौरान समीर की कहानी में कई विरोधाभास मिले। पुलिस की सख्त पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि लूट की घटना फर्जी थी और उसने खुद पैसे गायब किए थे। बता दे कि एसपी दीपक भूकर ने बताया कि समीर महंगी गाड़ियों का शौकीन है और इसी शौक को पूरा करने के लिए उसने यह साजिश रची थी। पुलिस ने झूठी सूचना देने के आरोप में समीर को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। एसपी ने आम जनता को आगाह किया कि झूठी सूचना देकर पुलिस को गुमराह करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। झूठी सूचना देने से न केवल कानून का उल्लंघन होता है, बल्कि पुलिस का समय भी व्यर्थ जाता है। ऐसे में पुलिस झूठी शिकायत करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाएगी।