लखनऊ । एक वीडियो सोशल मीडिया पर मार-पीट का वायरल हुआ जो कि कथित तौर पर लखनऊ स्थित आलमबाग बस स्टेशन इंचार्ज ज्योति अवस्थी का है ।
सूत्रों के मुताबिक जानकारी के मुताबिक युवक बस पकड़ने आया था और आलमबाग बस अड्डा इंचार्ज ज्योति अवस्थी से कुछ पूछताछ की और सही तरीके से जवाब ना देने पर दोनों में कुछ कहासुनी हुई। जिसके बाद ज्योति अवस्थी ने अपना आपा खो दिया और युवक यात्री पर कॉलर पकड़कर बस अड्डा कैंपस के अंदर कथित तौर पर दनादन पीटने लगी।
यूपीएसआरटीसी के एमडी आरपी सिंह ने इंचार्ज ज्योति अवस्थी को आलमबाग बस स्टेशन इंचार्ज के पद से मुक्त कर दिया है और उन्हें उपनगरीय बस अड्डे कार्यालय से संबद्ध कर दिया है। आगे उन्होंने बताया कि उन पर विभागीय जांच बिठाई गई है और जांच के आदेश भी दिए गए हैं।