
-आर के श्रीवास्तव: प्रमुख संवाददाता।
सोनभद्र-क्षेत्र में अज्ञात ड्रोन की चहलकदमी से हड़कंप, काफी देर तक उड़ने के बाद ड्रोन हाईटेंशन तार से टकरा के ब्लास्ट हो गया।
युवक ने ड्रोन उड़कर गिरने की आसपास के लोगों को दी सूचना, गिरे ड्रोन को देखने के लिए उमड़ी ग्रामीणों की भीड़
किसी विभाग द्वारा ड्रोन उड़ाए जाने की अटकलें, चोपन गांव सोन नदी किनारे खेत में गिरा मिला ड्रोन।