उत्तर प्रदेश

महाकौशल एक्सप्रेस में हुआ असली और नकली किन्नरों का आमना-सामना, नेग को लेकर हुई मारपीट

आगरा । महाकौशल एक्सप्रेस के यात्रियों ने बताया कि साधारण कोच में किन्नर यात्रियों से नेग के नाम पर वसूली कर रहे थे। रास्ते भर यात्रियों के साथ बदसलूकी और जबरदस्ती की गई । यही सेब को लेकर यात्रियों से भी उनका विवाद हुआ था। कुछ यात्रियों ने नेग देने से इनकार किया तो किन्नरों ने उनकी पिटाई कर दी।

मारपीट के दौरान एक यात्री ने  झगड़े का वीडियो बनाकर रेल मदद एप पर शिकायत की तो आरपीएफ की टीम ने तीन किन्नरों को पकड़ लिया, जबकि नकली किन्नर भाग निकले। किन्नरों को गिरफ्तार करके रेलवे कोर्ट में पेश किया गया है। 

आरपीएफ इंस्पेक्टर सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि निजामुद्दीन से जबलपुर तक चलने वाली महाकौशल के साधारण कोच में दो नकली किन्नर यात्रियों से नेग वसूल रहे थे। इसी दौरान वहां असली किन्नर पहुंच गए। जिसके बाद दोनों पक्षों में विवाद हो गया और असली किन्नरों ने नकली किन्नरों की जमकर पिटाई कर दी। जिससे वहां लोगों में अफरातफरी मच गई।

Shubham Tripathi

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button