पीएम मोदी 16 जुलाई को 296 किलोमीटर लंबे बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का उद्घाटन करेंगे । जिसकी लागत 14,800 करोड़ है । यह एक्सप्रेस वे चार लेन का है जो कि 6 लेन तक बढ़ाया जा सकता है ।
बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे इन 7 जिलों से होकर गुजरता है- चित्रकूट, बांदा, महोबा, हमीरपुर, जालौन, औरैया और इटावा. इसका निर्माण उत्तर प्रदेश एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीईआईडीए) ने किया है. इसका निर्माण उत्तर प्रदेश एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीईआईडीए) ने किया है.
इसका शिलान्यास पीएम मोदी ने 29 फरवरी, 2020 को बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का किया था ।
मिली जानकारी के मुताबिक़ पीएम मोदी जालौन जिले के ओराई तहसील के कैथेरी गांव में सुबह पूर्वाह्न करीब 11:30 बजे बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करेंगे ।