रायबरेली । 14 जुलाई, 2022 उत्तर प्रदेश के जल शक्ति मंत्री श्री स्वतंत्र देव सिंह ने नलकूप खण्ड रायबरेली के वर्क शाप का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्यालय व गोदाम आदि का निरीक्षण कर चल रहे यांत्रिक उपकरणों जैसे लेथ मशीन, हाइड्रोलिक प्रेस, हाई वोल्टेज टेस्टिंग मशीन आदि के स्थापन से सबमर्सिबल मोटर एवं पंप की गुणवत्ता पूर्ण मरम्मत की आपरेटरों व कर्मचारियों से जानकारी ली।
अधिशासी अधिकारी नें माननीय मंत्री जी को अवगत कराया कि मोटराइज्ड चेन पुली के स्थापन से मरम्मत किये गये पंप सेटों की टेस्टिंग सुगमता से हो सकेगी।
जिससे किसानों, जनसुनवाई एवं अन्य शिकायतों का ससमय निस्तारण कर कृषकों को सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने में आसानी होगी। अन्य उपकरणों जैसे वाटर कूलर, सोलर एवं एल0ई0डी0 लाइट एवं इंडस्ट्रियल एवं एग्जॉस्ट फैन से कार्यशाला में कर्मचारियों को कार्य करने में आसानी होगी जिससे कर्मचारियों की कार्य क्षमता का विकास हो सकेगा।
कैबिनेट मंत्री ने निरीक्षण के दौरान कार्यालयों में गंदगी पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित अधिकारियों को साफ-सफाई, स्वच्छता आदि कराने के साथ ही परिसर में वृक्षारोपण करने के भी निर्देश दिये।
इस मौके पर जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार, एसडीएम सदर, सीओ सिटी वंदना सिंह, अधिशाषी अभियन्ता सिंचाई व जल निगम आदि अधिकारी उपस्थित रहे।