रायबरेली

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हर घर तिरंगा अभियान की सफलता के लिये व्यापारियों/उद्योग बन्धुओं के साथ की बैठक : रायबरेली

रायबरेली । आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत आगामी 11 से 17 अगस्त 2022 के मध्य ‘‘ हर घर तिरंगा’’ (झण्डा) फहराया जायेगा।

अभियान को सफल बनाने के लिये रायबरेली जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित बचत भवन सभागार में ‘‘हर घर तिरंगा’’ कार्यक्रम की तैयारियों/सफलता के सम्बंध में व्यापारियों/उद्योग बन्धुओं के साथ बैठक आयोजित की गयी।

जिलाधिकारी रायबरेली ने बैठक में व्यापारियों/उद्योग बन्धु व सभी उपस्थित अधिकारियों को हर घर तिरंगा कार्यक्रम के सफल एवं गौरवपूर्ण ढंग से आयोजन के लिए निर्धारित किए गए दायित्वों का पूरी तन्मयता के साथ निर्वहन किए जाने का निर्देश दिये।

आगे उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य प्रत्येक नागरिक के मन में राष्ट्र प्रेम की भावना को जागृत करते हुए स्वतंत्रता के प्रतीकों के प्रति सम्मान का भाव उजागर करना है। उन्होंने हर घर तिरंगा कार्यक्रम को प्रत्येक सरकारी अधिकारी, कर्मचारी, शिक्षकगण, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों, स्वयं सहायता समूहों, विभिन्न नागरिक संगठनों आदि के सहयोग से क्रियान्वित किए जाने के लिए कहा है।

जिलाधिकारी रायबरेली ने ग्राम पंचायत, नगर पंचायत एवं क्षेत्र पंचायत स्तर पर भी सम्बंधित विभागों द्वारा जागरूकता सत्र का आयोजन करते हुए ग्राम प्रधानों व अन्य सम्बंधित को शत-प्रतिशत घरों, दुकानों, कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों तथा नलकूपों इत्यादि पर जाकर झण्डा फहराने के लिए प्रेरित करने के लिए कहा है। उन्होंने जनपद को दिए गए लक्ष्य एवं आवश्यकता के दृष्टिगत पर्याप्त संख्या में झण्डों का निर्माण सुनिश्चित किए जाने के लिए निर्देश दिये।

जिलाधिकारी रायबरेली ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को सभी माध्यमिक एवं प्राथमिक स्कूलों में पैरेंट्स टीचर मीटिंग के माध्यम से लोगो को जानकारी दिए जाने के लिए कहा है।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि0रा0 पूजा मिश्रा, जिला विकास अधिकारी अरुण कुमार, परियोजना निदेशक, डीसी मनरेगा, उपायुक्त उद्योग नेहा सिंह सहित अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Shubham Tripathi

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button