
नगर संवाददाता सचिन पाण्डेय
उन्नाव।जनपद उन्नाव के सदर कोतवाली क्षेत्र में वाहनों का रांग साइड चलना बंद नहीं हो रहा है आज दिनांक 21 जनवरी 2025 दिन मंगलवार को मॉडल टेंडारी के सामने नेशनल हाईवे रोड पर रांग साइड से कंटेनर सूत्रों के मुताबिक प्लास्टिक लोड करके आ रहा था इधर साइड से एक व्यक्ति कानपुर की तरफ जा रहा था उधर रांग साइड आ रहे कंटेनर में टकराया पर बाल बाल बच्चा स्थानीय पीआरबी 112 पुलिस आनंन फांनन एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया लोगों ने पीआरबी 112 की सराहना की मौके पर परिजन भी पहुंचे।