
जिला संवाददाता देवेंद्र तिवारी
उन्नाव।।थाना सोहरामऊ पुलिस द्वारा चोरी के माल सहित तीन चोरों को गिरफ्तार किया गया।
दिनांक 23.01.2025 को थाना सोहरामऊ पुलिस द्वारा वादी अमित कुमार पुत्र अमर सिंह निवासी मारुफ नगर अमहा भरवारी थाना कोखराज जनपद कौशाम्बी व जनता के सहयोग से तीन चोर 1. राहुल यादव पुत्र सुरेशचन्द्र निवासी हुसैनपुर थाना सिकन्दरा राहु जनपद हाथरस उम्र 26 वर्ष 2. अजीत कुमार पुत्र गोविन्द प्रसाद निवासी भटगांव थाना बन्थरा जनपद लखनऊ उम्र 23 वर्ष 3. रोशन कुमार पुत्र सुभाष साहू निवासी टेकानी थाना राजौर जनपद बाका बिहार उम्र 25 वर्ष को मय चोरी किये गये सामान 01 अदद गत्ते में 53 पीस कपड़े व 01 अदद गत्ते में 10 जोडी जूते-चप्पल के साथ गिरफ्तार किया गया। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के आधारपर थाना सोहरामऊ पर मु0अ0सं0 10/2025 धारा 305/317 (2) BNS किया गया, गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगणों को विधिक कार्यवाही पूर्णकर न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।