
-आर के श्रीवास्तव: प्रमुख संवाददाता
लखनऊ दिनांक-23 जनवरी



आदर्श साहित्यपरिषद’,बंगलाबाज़ार,लखनऊ द्वारा सुभाष जयंती के अवसर पर काव्यपाठ और सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष उमेशचन्द्र दुबे ने की।
अध्यक्षता- उमेश चन्द्र दुबे
मुख्य अतिथि- श्री मधुकर अष्ठाना
विशिष्ट अतिथि द्वय-
1)श्री शिवमंगल सिंह ‘मंगल’
2)श्री मनोज लाल एडवोकेट (संस्था-संरक्षक)
वाणी वन्दना- कुमार तरल
संचालक- सुश्री रोली शंकर श्रीवास्तव
नेता जी सुभाषचन्द्र बोस की जयन्ती के अवसर पर 30 कलमकारों ने काव्यपाठ किया और आदर्श साहित्य परिषद,बंगलाबाज़ार, लखनऊ संस्था के द्वारा 10 कलमकारों और एक-एक सैनिक,पुलिसकर्मी को सम्मानित किया गया।