
-आर के श्रीवास्तव: प्रमुख संवाददाता



यातायात व्यवस्था सुगम और सुचारू बनाने की दृष्टिगत मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब ने आज राजा नवाब अली रोड का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि ब्लैक टॉप पर गाड़ियों की पार्किंग तत्काल रूप से प्रतिबंधित की जाय और अगर गाड़ियां सड़क पर पार्क करती हुई मिले तो तत्काल चालान किया जाना सुनिश्चित किया जाए।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने पीडब्ल्यूडी के संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि ब्लैक टॉप की बढ़ोतरी कराया जाये। डक पर स्लोब बना कर बाइक ऊपर पार्क कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। जिससे जाम से लोगों को निजात मिल सके। ड्राइव चलाकर अवैध अतिक्रमण मुक्त कराया जाए। इस अवसर पर नगर आयुक्त श्री इंद्रजीत सिंह, पीडब्लूडी सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।