
नगर संवाददाता सचिन पाण्डेय
उन्नाव।।विकास खण्ड सिकंदरपुर सरोसी ब्लाक की ग्राम पंचायत परियर में क्षेत्र पंचायत सदस्य द्वारा बुजुर्गों असहाय लोगों को अपने निजी संसाधनो से भारी संख्या में कंबल वितरण किया गया।
उन्नाव के विकासखंड सिकंदरपुर सिरोसी विकास खण्ड के परियर में श्रेत्र पंचायत सदस्य रागिनी अवस्थी ने भीषण शीत लहर के प्रकोप को देखते हुए जरुरत मन्दो को कम्बल वितरण किया श्रेत्र पंचायत सदस्य प्रतिनिधि भाजपा सह मिडिया प्रभारी विपिन अवस्थी ने बताया जनहित में किया गया कार्य ही सार्थक जीवन का मूल मंत्र है ईश्वर ने सभी को एक समान शरीर देकर इस धरातल पर जन्मा है गरीबी अमीरी हमारे पुनर्जन्म का प्रेरक बनकर इस जीवन में दर्शाता है परन्तु हर इन्सान के सुख दुःख में शामिल होने से ईश्वर भी प्रसन्न होते हैं विपिन अवस्थी ने बताया मैं कोई बड़ा व्यापारी या नौकरी पेशा वाला नहीं हूँ नहीं हूं ना ही मुझे कोई दिखावा करना है बस इन्सान हूं इन्सानियत की पहचान होना ही मेरा मूल कर्तव्य है, मैंने अभी दस दिन पहले भी सदर विधायक की मौजूदगी में करीब दो सौ से ज्यादा माता बहनों बुजुर्गों को कंबल वितरण किया था और फिर ठंड को देखते हुए मेरे मन में विचार आया कि जो भी लोग छूट गए हैं उनको फिर से कमल वितरण किया जाए वही मैंने आज करीब फिर 50-60 लोगों को ठंड से बचाव के लिए कंबल वितरित किया है | और जो बुजुर्ग जन अभी भी छूटे है उन्हें भी जल्द ही कंबल देने का प्रयास करूँगा | वहीँ भाईजी सतीश बाजपेई डिप्टी चेयरमैन राष्ट्रीय पत्रकार महासभा ने मौजूद सभी बुजुर्गों से अपील की, कि जिस तरह आपकी बहू, बेटी रागिनी अवस्थी और विपिन अवस्थी आप सभी की सेवा में हर वक़्त तत्पर रहते हैं उसी प्रकार आप सभी का भी प्यार, आशीर्वाद और साथ इन दोनों को मिलता रहे |
कार्यक्रम में भाईजी सतीश बाजपेई डिप्टी चेयरमैन राष्ट्रीय पत्रकार महासभा, ललित पाण्डेय, रमन अवस्थी, विद्या शंकर, शिवशंकर शर्मा राम किशन कश्यप आदि लोग मौजूद रहे |