
हरदोई।।जनपद हरदोई के विकासखण्ड की ग्राम पँचायत गंज जलालाबाद में चकबंदी प्रक्रिया के व्यवधान के पश्चात शासन एवं उत्तर प्रदेश चकबंदी आयुक्त के सख्त निर्देश पर आज से कृषकों को जोत आकार प्रपत्र 5 क वितरण सुचारु रूप से प्रारम्भ हो गया है। यह वितरण ग्राम पँचायत गंज जलालाबाद के मजरे देवी पुरवा पँचायत भवन में ग्राम प्रधान अभिषेक दीक्षित की उपस्थिति में कानून गो शकील अहमद व लेखपाल अनूप तिवारी द्वारा किया गया। तिवारी जी ने यह भी जानकारी दी कि सभी 334 रकबों के जोत आकार प्रपत्र 5 तैयार हो चुके है। अगर किसी को कोई त्रुटि लग रही हो तो प्रपत्र 5 के साथ अपनी भाषा मे प्रार्थना पत्र संलग्न करके दे ताकि उसमें सुधार किया जा सके।
जोत आकार प्रपत्र 5 वितरण के समय प्रियम कटियार, स्पर्श दीक्षित, राजेन्द्र तिवारी, श्याम लाल, बुध्धु गौतम, उमेश डॉक्टर, योगेश कटियार, राजेश कटियार (फौजी) के साथ सैकड़ो ग्रामीण कृषक उपस्थित थे।।