नई दिल्ली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को 4 मंजिला नए संसद भवन की छत पर बने विशालकाय राष्ट्रीय प्रतीक अशोक स्तंभ का अनावरण किया ।
अनावरण के मौके पर प्रधानमंत्री ने प्रतीक चिन्ह निर्माण से जुड़े लोगों को और संसद भवन के निर्माण में शामिल श्रमिकों से बात की मोदी से मुलाकात कर एक श्रमिक ने खुशी जाहिर करते हुए उनकी तुलना भगवान श्रीराम से की जो शबरी की कुटिया में पधारे इस पर पीएम मोदी ने कहा वाह वाह यह आपकी कुटिया है देश के हर गरीब को ऐसा महसूस होना चाहिए कि यहां उसकी ही कुटिया है आपने आज बहुत अच्छी बात कही है ।
मोदी ने सभी से पूछा कि आप लोग इमारत बना रहे हैं या इतिहास तो सभी ने एक साथ सुर में कहा इतिहास ।
आगे उन्होंने पूछा कि सभी ने कोरोना टीका लगवाया है या नहीं ।
नए संसद भवन का निर्माण कार्य पूर्व निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप ही आगे बढ़ रहा है नए भवन का सिविल वर्क करीब-करीब पूरा हो चुका है पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत ही इसी साल 30 अक्टूबर को सभी काम पूरा करने के बाद इस संसद को के दोनों सदनों को सौंपा जाना है ।
गौरतलब है कि नवंबर महीने में होने वाला संसद का शीतकालीन सत्र इसी नए भवन में होना है ।