लखनऊ । रायबरेली के बछरावां के खैरानी गांव में रविवार को धर्म परिवर्तन कराने जाने के आरोप में पुलिस ने आलमबाग क्षेत्र के पान पान दरीबा के गजराज कश्यप, विक्रम कश्यप, नेहा कश्यप, समेत पांच लोगो को लोगों को गिरफ्तार किया तीनों के पास से धार्मिक पुस्तके व अन्य सामान मिला कोतवाल जगदीश यादव ने बताया कि बजरंग दल के संयोजक रणवीर सिंह की तहरीर पर केस दर्ज किया गया है।
Check Also
Close