नगर संवाददाता सचिन पाण्डेय
उन्नाव।।जिला अस्पताल में दलालों की गुंडई।सुरक्षा में तैनात जवान के साथ दलालों ने की मारपीट।महिला कर्मी को मारा पीटा।
न्यू उन्नाव सिटी हॉस्पिटल के प्रबंधक चंदन शुक्ला व अतुल सिंह पूनम द्विवेदी ने मिलकर मारपीट की।
आखिर उन्नाव जिला अस्पताल चौकी पुलिस क्या कर रही है।इतने बड़े पैमाने पर हो रही है गुंडई।
उन्नाव पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर जी इतने सख्त होने के बावजूद दलालों पर कोई कार्यवाही नहीं।
उमा शंकर दीक्षित जिला अस्पताल का है मामला।महिला वार्ड में दलालों का माजम।