नगर संवाददाता सचिन पाण्डेय
उन्नाव।।नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत दरियाई खेड़ा नई बस्ती कई दशकों से आबाद है लेकिन क्षेत्र की गलियां आजतक नगर पालिका की ओर से किये जा रहे सुधार कार्यो से कोसो दूर है। रहवासी कई बार प्रार्थना पत्र दे देकर थक गए किंतु कोई समस्या समाधान नहीं निकला।
बता दें कि उन्नाव नगर पालिका परिषद के अंतर्गत पूरन नगर वार्ड नम्बर 05 में स्थित दरियाई खेड़ा में दिलदार टेलर्स के सामने चौहान मेडिकल के पीछे की आबादी दशकों से आबाद रही है किंतु आजतक नगर पालिका परिषद उन्नाव के द्वारा कोई उचित जल निकासी व सीसी रोड का निर्माण कार्य नहीं किया गया है। साथ ही कई बार रहवासियों द्वारा नगर पालिका को प्रार्थना पत्र व मुख्यमंत्री को आईजीआरएस किया जाता रहा किंतु नगर पालिका द्वारा कार्य पूर्ण किये जाने व मद न होने की विभागीय आख्या लगा कर शासन की आंखों में लगातार धूल झोंकी जा रही है। साथ ही जब स्थानीय सभासद राजेन्द्र भारतीय को इस समस्या से अवगत कराया गया तो उन्होंने साफ तौर पर समस्या समाधान करने से इनकार कर दिया।
जिसके चलते क्षेत्र में आये दिन नाली व गली को लेकर रहवासियों में वाद-विवाद की स्थिति बिगड़ती जा रही है। स्थानीय निवासी के अनुसार उक्त समस्या से अधिशासी अधिकारी उन्नाव को भी लिखित रूप से अवगत भी कराया गया है। साथ ही स्थानीय निवासियों में नरेंद्र यादव, चन्द्र भान सिंह, रामसेवक, विपिन शर्मा ,विनोद शर्मा , शिव शंकर ,संजय, विनोद यादव सहित कई लोग इस समस्या से लगातार परेशान हैं। लेकिन शायद नगर पालिका किसी बड़े वाद- विवाद , जन हानि व हादसे के इंतज़ार में है।