नगर संवाददाता सचिन पाण्डेय
उन्नाव।।अज्ञात वाहन की टक्कर से राजमिस्त्री की मौत, काम करके अपने घर लौट रहे थे। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल।
बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के उन्नाव-हरदोई मार्ग पर स्थित आलमपुर रेतवा गांव के पास एक सड़क दुर्घटना में राजमिस्त्री की मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सोशल मीडिया से शिनाख्त कराई। घटना की जानकारी पर पहुंचे परिजन रो रो कर बेहाल होते रहे।
बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के आलमपुर गांव के पास सुरसेनी गांव के रहने वाले 45 वर्षीय आफाक पेशे से राजमिस्त्री थे, काम खत्म करने के बाद साइकिल से अपने घर लौट रहे थे। आलमपुर गांव स्थित मैदा मिल के पास उनकी साइकिल को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद वहां मौजूद राहगीरों ने तुरंत एम्बुलेंस बुलाकर घायल आफाक को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचाया। लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना मिलते ही आफाक के परिजन अस्पताल पहुंचे। जैसे ही पत्नी शायरा ने पति का शव देखा, वह दहाड़े मारकर रोने लगीं। परिवार के अन्य सदस्य भी अपने दुख को रोक नहीं सके और अस्पताल में मातम का माहौल छा गया।