जिला संवाददाता देवेंद्र तिवारी
उन्नाव।।थाना बीघापुर पुलिस द्वारा पशु चोरी मे प्रकाश में आये तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
थाना बीघापुर मे पंजीकृत मु0अ0सं0 278/2024 धारा 303(2), 352,351(2), 317(2) BNS व थाना क्षेत्र बारासगवर के मु0अ0सं0 180/2024 धारा 303(2)/317(2) BNS मे प्रकाश मे आये अभियुक्तगण 1. कृपाशंकर पुत्र स्व० मोहब्बत निवासी ग्राम अकवाबाद थाना बीघापुर जनपद उन्नाव उम्र करीब 55 वर्ष 2. शमसेद उर्फ शेरा पुत्र हरीराम उर्फ हरीबेडिया निवासी ग्राम अकवाबाद थाना बीघापुर जनपद उन्नाव उम्र करीब 33 वर्ष 3. सोनू पुत्र चतुरई निवासी घरौली थाना सरैनी जनपद रायबरेली उम्र करीब 26 वर्ष को मय चोरी गयी भैंसो को बेचने के बाद बचे हुए 10100 रुपये के आज दिनांक 02.01.2025 को सुबह हाइवे न0 31 के किनारे ठग पुरवा मोड के पास से गिरफ्तार किया गया।