लखनऊ। काकोरी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की निवासी दो सगी बहनों इसमें एक दसवीं और दूसरी 12वीं कक्षा की छात्राएं हैं । छात्राओं ने बताया कि 25 जून की रात करीब 9:00 बजे दोनों दादी को खाना देने के लिए गांव के ही बाहर दूसरे मकान जा रही थी तभी रास्ते में बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों ने उन्हे पीछा करके रोक लिया ।
अश्लील हरकतें करते हुए हाथ पकड़कर खींचने का प्रयास किया दोनों छात्राएं छात्राएं बदमाशों से बढ़ गई और सड़क पर गिरने से दोनों छात्राएं मामूली रूप से घायल हो गई थी लेकिन हिम्मत दिखाते हुए एक बदमाश का मोबाइल छीन लिया छात्राओं की चीख सुनकर स्थानीय लोग दौड़े तो बदमाशों ने शिकायत करने पर अगवा कर जान से मारने की धमकी दी और भाग गए।
छात्राओं ने घर पहुंचकर परिजनों को अपनी आपबीती सुनाई परिजन द्वारा छात्राओं को लेकर रात में ही काकोरी थाने पहुंचे और लिखित शिकायत दी लेकिन पुलिस ने केस नहीं दर्ज किया ।
इसके बाद उच्च अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई तो फटकार के बाद पुलिस ने दी गई तहरीर के आधार पर केस पंजीकृत कर लिया बदमाशों के पास से मिले मोबाइल फोन के आधार पर उनकी तलाश शुरू कर दी है इंस्पेक्टर जितेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि जल्दी दोनों आरोपियों को पकड़ कर जेल भेजा जाएगा।