लखनऊ । नगर निकाय क्षेत्र में रहने वाले नागरिकों की शिकायतों को दूर करने के लिए नगर विकास विभाग 1533 टोल फ्री सेवा शुरू करने जा रहा है इसका शुभारंभ बुधवार को नगर विकास मंत्री एके शर्मा करेंगे इस सेवा के माध्यम से नागरिकों की सीवर, जल, सफाई समेत अन्य सुविधाओं से संबंधित शिकायतों का निस्तारण किया जाएगा ।
निदेशक स्थानीय निकाय नेहा शर्मा ने बताया कि टोल फ्री नंबर पर नागरिकों की शिकायत से संबंधित कौन उसी नगर निकाय के पास जाएगी, जिस निकाय से संबंधित होगा खास बात यह होगी की टोल फ्री सेवा पर दर्ज शिकायतों का निस्तारण संबंधित नगर निकाय को तय सीमा में ही करना होगा ।