लखनऊ। मिशन 35 करोड़ के तहत इस साल 1 वन महोत्सव के पहले दिन 5 जुलाई को 25 करोड़ पौधरोपण का रिकॉर्ड बनेगा ।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चित्रकूट में , राज्यपाल आनंदीबेन पटेल लखनऊ के कुकरेल में और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक अयोध्या व प्रयागराज में पौधरोपण करेंगे।
वन महोत्सव का कार्यक्रम को जन आंदोलन बनाने के लिए मौजूद रहेगा साथ ही सांसदों को भी जिला आवंटित कर इसका दायरा बढ़ा दिया गया है ।
वन विभाग के अपर प्रमुख सचिव मनोज कुमार के अनुसार हमारी तैयारी पूरी है 35 करोड़ के लक्ष्य के सापेक्ष 46.49 करोड़ पौधे पौधे शालाओं में उपलब्ध है इनमे से 40.47 करोड़ तो सिर्फ वन विभाग पौधेशाला में है ।