उत्तर प्रदेश

योगी सरकार 2.0 के 100 दिन पूरे होने पर अपने इन 100 दिनों का लेखा-जोखा पेश करेगी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दोपहर 12:30 बजे सीएम योगी लोकभवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार की उपलब्धियां बताएंगे।

जिनमे ये कुछ हम आपको बताते है ।

100 दिन के अंदर 5 नए हवाई अड्डों के संचालन एवं प्रबंधन के लिए AAI और प्रदेश सरकार के बीच MOU साइन हुआ। इनमें अलीगढ़, आजमगढ़, चित्रकूट, श्रावस्ती और सोनभद्र शामिल हैं। अब जल्द ही यूपी के 5 और शहरों से उड़ान शुरू होने की उम्मीद है।

योगी सरकार ने 100 दिन के अंदर ही धार्मिक स्थलों से 74,700 लाउडस्पीकर हटवाए। जिनमें से 17,816 स्कूल में दिए गए।

प्राथमिकता MSME सेक्टर की नई नीति के जरिए जॉब दिलाने की थी। टारगेट सेट हुए। 1.90 लाख MSME इकाइयों को 16 हजार करोड़ के लोन बांटे गए। दावा रहा कि 4 लाख लोगों को जॉब भी मिलीं।

अस्पतालों में सुविधाएं बढ़ी हैं।

बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर यूपीडा को इन्हीं 100 दिनों के अंदर मुख्य कैरेज वे को चालू कराना था। लेकिन अब तक ये काम नहीं हो सका। अब नई डेट लाइन 12 जुलाई है।

सरकार ने गन्ना किसानों का एक लाख 74 हज़ार करोड़ रुपए गन्ना मूल्य का भुगतान किया है।

सीएम योगी ने सरकार बनते ही टारगेट सेट किया। सीएम ने 18 मंत्रियों के समूह बनाकर उन्हें जनता के बीच जाने के लिए कहा। मंत्री कम से कम 2 जिलों का दौरा करेंगे। वो जनता की समस्याओं को जानेंगे। फिर उन्हें दूर कराने की कोशिश करेंगे।

यूपी के 50 बड़े माफिया की पहचान करके एक्शन लिया गया। इन माफिया के गुर्गों में अब तक 896 के खिलाफ कार्रवाई की गई। 405 के खिलाफ FIR हुई है।

यूपी की इकॉनामी को एक ट्रिलियन की अर्थव्यस्था बनाने के लिए ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी GBC-3 का आयोजन कराया।

Shubham Tripathi

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button