-आर के श्रीवास्तव: प्रमुख संवाददाता
सुल्तानपुर
लेखपाल के ऊपर अपराधिक हमला
ग्राम धनेपुर तहसील कादीपुर जनपद सुल्तानपुर में रास्ते के विवाद की जांच करने गये लेखपाल को दबंगों ने लात घूसों से मारा पीटकर सारे आम घसीटा गया।
सूत्रो के अनुसार आवेदक अवनीश सिंह के जनसुनवाई प्रार्थना पत्र पर आज दिनांक 11/12/2024 को हल्का लेखपाल राम जियावन ग्राम धनेपुर थाना कोतवाली कादीपुर जिला सुल्तानपुर रास्ते के विवाद की मौके पर अभिलेख के साथ जांच करने गये थे। अभिलेख में दर्ज रास्ते की पैमाइश करके लेखपाल राम जियावन द्वारा चिन्हांकित कर खूंटे की गड्डी करा रहे थे कि तभी अतिक्रमणकारी राजेन्द्र प्रसाद सिंह पुत्र बब्बन सिंह,राम सिंह पुत्र राजेन्द्र सिंह लेखपाल को गाली गुप्ता देते हुए मारते पीटते हुए पैर पकड़कर घसीटे जिसकी तत्काल सूचना दूरभाष हल्का लेखपाल द्वारा उपजिलाधिकारी कादीपुर उत्तम तिवारी,तहसीलदार घनश्याम भारती व प्रभारी निरीक्षक अशोक सिंह को दिया गया। मौके पर पुलिस टीम आने पर उसकी अभिरक्षा में राजस्व कर्मी थाना कादीपुर आये । राजस्व विभाग द्वारा अरोपी के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कराने की प्रभावी कार्यवाही की जा रही है।