
-आर के श्रीवास्तव: प्रमुख संवाददाता
लखनऊ 10 दिसंबर
जोनल पार्क ज्योतिबा फुले पार्क एलडीए कॉलोनी कानपुर रोड लखनऊ में योगा ग्रुप की महिलाएं योग करती हुई भगवान में मगन है जिसमें मुख्य रूप से अखिल भारतीय किसान मजदूर जन कल्याण समिति की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व योग गुरु कामिनी त्रिपाठी के साथ रेखा अग्रवाल, सविता, बसंती पांडे और कंचन विश्वकर्मा योगा ग्रुप की महिलाओं ने योग के साथ-साथ भजन भी गाए।