वाराणसी । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सारनाथ में प्रो-पुअर tourism Development project का शिलान्यास करेंगे । सारनाथ में इससे न सिर्फ पर्यटकों के लिए विश्व स्तरीय सुविधाओं का विकास होगा बल्कि आस पास के लोगों को रोजगार भी मिलेगा। इसमें पर्यटन विभाग और वाराणसी विकास प्राधिकरण (VDA) इसके लिए साथ काम करेगा।
प्रधानमंत्री के शिलान्यास के साथ ही इसपर काम शुरू हो जाएगा, जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा।
धानमंत्री अपने दौरे में जिन योजनाओं का शिलान्यास करने वाले हैं उसमें सम्पूर्णानंद स्टेडियम में पुनर्विकास का कार्य भी है । सिगरा स्टेडियम को अंतर्राष्ट्रीय स्तर का बनाने के लिए ये योजना तैयार की गयी है। वाराणसी स्मार्ट सिटी द्वारा तैयार इस परियोजना में भूतल के साथ दो मंज़िल का भवन होगा जिसमें बास्केटबॉल, हैंड बॉल, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, टेनिस, टेबल टेनिस, स्क्वैश, वेट लिफ़्टिंग जैसे खेलों के लिए सुविधाएं होंगी। साथ ही जिम, योगा सेंटर, स्पा और कैफ़ेटेरिया भी होंगे. इस मल्टी स्पोर्ट्स स्टेडीयम को पैरा स्पोर्ट्स के मानकों को भी ध्यान में रख कर तैयार किया जा जाएगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई योजनाओं का लोकार्पण भी करने वाले हैं जिसमें दशाश्वमेध घाट पर ‘दशाश्वमेध भवन’, वैदिक विज्ञान केंद्र के दूसरे चरण का कार्य, सिंधौरा पुलिस स्टेशन की नई बिल्डिंग, पिंडरा में अग्निशमन भवन, फुलवरिया जेपी मेहता सेंट्रल जेल मार्ग और बाबतपुर कपसेठी रेलवे ओवरब्रिज भी शामिल हैं । प्रधानमंत्री नमो घाट के प्रथम चरण के निर्माण कार्य का भी लोकार्पण करेंगे ।