संवाददाता सचिन पाण्डेय
उन्नाव।।सदर कोतवाली क्षेत्र के हिरण नगर में जी एस की जमीन पर कब्ज़ा कर निर्माण से रोकने पर रविन्द्र कुमार को भारी पड़ गया। बता दे कि जी एस की जमीन पर कब्जे का ये मामला कोर्ट में विचाराधीन है, जिसके बाद भी निर्माण कार्य होता देख जब उसको रोका गया तो पीड़ित युवक को भारी पड़ गया और उसकी पिटाई हो गई, मामला इतना बढ़ गया कि पीड़ित युवक के गंभीर चोटे आई और पीड़ित युवक अपनी बेटी के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच गया। पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची बेटी ने बताया कि मोहल्ले के विकास, आकाश, अश्वनी पुत्र गण अभिमन्यु यादव, प्रेमा पत्नी अभिमन्यू यादव तथा तुलसी व नेहा पुत्रीगण अभिमन्यु यादव निवासीगण हिरन नगर उन्नाव मंदिर की जमीन पर निगाह लगाये हुए है मंदिर की जमीन को हथियाने के लिए कई बार मेरे परिवार वालो पर जान लेवा हमला कर चुके है। फ़िलहाल पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है। पुलिस अधीक्षक ने आश्वासन दिया है कि मामले की जांच करा के उचित कार्यवाही की जाएंगी।