-राकेश कुमार श्रीवास्तव: प्रमुख संवाददाता
मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा सीट पर बीजेपी ने 31 साल बाद जीत हासिल की । बीजेपी के प्रत्याशी ठाकुर रामवीर सिंह पर जीत हासिल की सपा के हाजी रिजवान ने। बहुत ऐसा तब हुआ है जबकि यहां करीब 64 फीसदी मुस्लिम आबादी है!
गाजियाबाद विधानसभा उपचुनाव का परिणाम आ गया है। भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी संजीव शर्मा ने करीब 70000 वोटो से जीत हासिल की है।
कानपुर की सीसामऊ विधानसभा से पूर्व विधायक दिवंगत हाजी मुश्ताक सोलंकी के अच्छे कार्यो की कदर हो रही है और उनके लिए आज भी लोगों के दिलों में जगह है।
उनके पुत्र निवर्तमान विधायक इरफान सोलंकी की पत्नी सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी की हुई जीत। 8629 वोट से जीतीं नसीम सोलंकी। बीजेपी प्रत्याशी सुरेश अवस्थी को हराकर इरफान सोलंकी की पत्नी नसीम सोलंकी सीसामऊ सीट से सपा विधायक बन गई हैं।
उत्तर प्रदेश उपचुनाव के नतीजे इस प्रकार हैं-
करहल – सपा
सीसामऊ – सपा
कटेहरी – भाजपा
फूलपुर – भाजपा
मझवां – भाजपा
कुंदरकी – भाजपा
खैर – भाजपा
गाजियाबाद – भाजपा
मीरापुर – आरएलडी