उन्नाव।।बाजार से घर जा रहे बुजुर्ग को कार ने मारी टक्कर, अस्पताल में ईलाज के दौरान हुई मौत।चालक गाड़ी छोड़ कर हुआ फरार।
अचलगंज थाना क्षेत्र के गांव कोरारी कलां में वर्षा कार ने सिद्धनाथ कुशवाहा उम्र लगभग 70 को टक्कर मार दी। जिससे सिद्धनाथ कुशवाहा की ईलाज के दौरान मौत हो गई।
बता दे गुरुवार लगभग शाम 4 बजे सिद्धनाथ कुशवाहा बाजार से अपने घर की ओर जा रहे थे। जैसे ही वह कोरारी कलां स्थित पंचायत घर के समाने पहुंचें उसी समय समाने से तेज़ गति से आ रही मारुती की वर्षा कार सवार चालक ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गए। भीड़ को आता देख कर चालक मौके पर गाड़ी छोड़ कर फरार हो गया।
आसपास के लोग ने उन्हें तुरत उपचार के लिए गांव के ही डॉक्टर के पास ले गए। डॉक्टर ने हालत नाजुक देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार शाम करीब सात बजे सिद्धनाथ की मौत हो गई।
सिद्धनाथ कुशवाहा भुभुवार के आर के डी इंटर कालेज में चतुर्थ श्रेणी पर कार्य कर चुके है जो कि 2016 में रिटायर्ड हो चुके है। उनके दो बेटे राजेश, महेश व तीन बेटियां है।
दोनों बेटे सरकारी स्कूल में अध्यापक है। सब की शादी हो चुकी है।