-राकेश कुमार श्रीवास्तव: प्रमुख संवाददाता
चिराग तले अँधेरा…
भ्रष्टाचार की हिम्मत इस हद तक पहुंची कि प्रदेश के मुखिया के क्षेत्र मे भी ईमानदारी से ड्यूटी नहीं !
गोरखपुर के पिपराइच थाने पर तैनात सब इंस्पेक्टर अंकिता पाण्डेय को एंटी करप्शन टीम ने ₹10 K की कैश रिश्वत लेते अरेस्ट कर लिया है। मुकदमे से नाम निकालने के बदले यह पैसा लिया गया था। जैसे ही पैसे का पैकेट दिया गया, तुरंत ही महिला सब इंस्पेक्टर को अरेस्ट कर लिया गया।
2023 मे हुई थी पोस्टिंग, अभी प्रशिक्षु ही थी…
सब इंस्पेक्टरअंकिता पांडेय की पोस्टिग 2023 मे हुई थी। अभी नौकरी की प्रशिक्षण अवधि भी पूरी नही हुई थी। महिला दरोगा की रिटायरमेंट तिथि 28/03/2059 है। विडंबना यह है की इतनी लम्बी अवधि की नौकरी वाली महिला पुलिस सब इंस्पेक्टर नौकरी के पहले पड़ाव मे ही लालच मे फंस गई।