उत्तर प्रदेशउन्नावताज़ा खबरे

बीईओ और शिक्षकों की आगामी परीक्षाओं पर चर्चा बैठक सम्पन्न

संवाददाता सचिन पाण्डेय

उन्नाव।।खंड शिक्षा अधिकारी मियागंज मनींद्र कुमार की अध्यक्षता में कक्षा 1 एवं 2 के कक्षाध्यापकों की बैठक ब्लॉक संसाधन केंद्र मियागंज में तीन पालियों में आयोजित की गई। बैठक में खंड शिक्षा अधिकारी मनींद्र कुमार ने निपुण भारत मिशन के संशोधित लक्ष्य एवं उसके प्रभावी क्रियान्वयन पर चर्चा करते हुए इन लक्ष्यों की प्राप्ति में कक्षा 1 एवं 2 के कक्षाध्यापकों की भूमिका को अत्यंत महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि आगामी दो हफ्तों में NAT एवं NAS की परीक्षाएं प्रस्तावित है जिसमें हमें छात्र छात्राओं की शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित कराते हुए परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करना है और इसके लिए अधिक से अधिक अभिभावकों एवं आस पास के गणमान्यों से संपर्क किए जाने के निर्देश बीईओ द्वारा बैठक में दिए गए। एआरपी अमित वर्मा एवं बबिता त्रिवेदी द्वारा बैठक में दोनों ही परीक्षाओं से संबंधित महत्वपूर्ण बिंदुओं जैसे OMR भरने,black ball point pen के उपयोग आदि पर एक बार पुनः विस्तार पूर्वक चर्चा की गई, साथ ही विद्यालयों की जियो टैगिंग , कंपोजिट ग्रांट उपभोग, नियमित निपुण एसेसमेंट, संदर्शिका आधारित शिक्षण , ट्रैकर व निपुण तालिका अद्यतन अपडेट किए जाने, इको क्लब गठन ,नियमित आकलन, पठन अभ्यास , संचारी रोग एवं NBMC पोर्टल के पर चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश भी बैठक में प्रदान किए गए ।

Rishabh Tiwari

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button