संवाददाता सचिन पाण्डेय
उन्नाव।। विधुत उपखण्ड मियाँगंज अंतर्गत अलग अलग गाँवों में अभियान चलाकर छियासी बकायेदारों के विधुत कनेक्शन काट दिये गये और करीब दो लाख दस हजार रुपये का बकाया राजस्व वसूला गया । उपखण्ड अधिकारी प्रेम चन्द्र यादव,अवर अभियंता रामू राजपूत के नेतृत्व में निकली टीम में टीजी टू अनूप कुमार,संविदाकर्मी लाईन मैन राधेलाल,रविकांत,दिनेश कुमार,रूपेश ने क्षेत्र के अलग अलग गाँवों में अभियान चलाकर छियासी बकायेदारों के कनेक्शन काट दिये । वहीं अवर अभियंता रामू राजपूत ने बताया की दो लाख दस हजार रुपये का बकाया राजस्व वसूला गया है ।