संवाददाता सचिन पाण्डेय
उन्नाव।। पुरवा थाना क्षेत्र के मंगत खेड़ा गांव के रहने वाली एक छात्रा अपने पिता को खेत में खाना देने जा रही थी। इसी दौरान ढाबे के पास एक अज्ञात वाहन ने उसकी साईकिल जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में उसके दर्दनाक मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। बता दे कि मंगत खेड़ा गांव के रहने वाले भोले की 16 वर्षीय बेटी चांदनी कक्षा दसवीं की छात्रा थी। शुक्रवार की दोपहर खेत में काम कर रहे पिता भोला को साइकिल से खाना देने जा रही थी इसी दौरान कमला ढाबा के पास पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। एक्सीडेंट की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे और एंबुलेंस की मदद से उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर पाते ही परिजन रो-रोकर बेहाल होते रहे। चाचा बबलू ने बताया कि भतीजी की मौत से परिवार में गहरा दुख है। फिलहाल पुलिस ने छात्रा के शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा की कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा। तहरीर के आधार पर कार्यवाही का आश्वासन दिया है अज्ञात वाहन की तलाश कर रही है।