संवाददाता देवेंद्र तिवारी
उन्नाव।।थाना बेहटा मुजावर पुलिस द्वारा दुष्कर्म के अभियोग में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
दिनांक 08.11.2024 को मुकदमा वादिनी ने थाना बेहटा मुजावर पर तहरीरी सूचना दी कि मेरी पुत्री उम्र करीब 17 वर्ष 1 माह को कमल पुत्र बहादुर निवासी ग्राम छतरापुर कोलिया थाना बाँगरमऊ उन्नाव दिनांक 7.11.2024 को करीब 7.30 बजे शाम को घर से बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया है तथा भगाने में बहादुर पुत्र मोहन, गंगादेई पत्नी बहादुर, पिन्टू, बबलू पुत्र गण बहादुर नि० छतरापुर कोलिया ने मदद की है तथा पुत्री के साथ में माल जेवर भी ले गयी है। वादिनी की सूचना के आधार पर थाना स्थानीय पर मु०अ०सं० 310/2024 धारा 137(2)/87/61(2) (a) BNS में विरुद्ध पंजीकृत किया गया।
दौरान विवेचना मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित पीड़िता अपहृता को दिनांक 11.11.2024 को बरामद करते हुये मेडिकल परीक्षण व न्यायालय के समक्ष कथन अंतर्गत 183 BNSS में अंकित कराये गये। पीड़िता/अपहृता के कथन के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 64 BNS व व 5j (2) /6 पॉक्सो एक्ट की बढ़ोत्तरी की गयी। साक्ष्य सकंलन की कार्यवाही के क्रम में मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त कमल पुत्र राजबहादुर निवासी ग्राम कोलिया मजरा छतरापुर थाना बांगरमऊ जनपद उन्नाव उम्र करीब 21 वर्ष को आज दिनांक 14.11.2024 को थाना क्षेत्र के जोगीकोट अंडरपास से गिरफ्तार किया गया।