अमीनाबाद में गश्त बढ़ाई गई: अराजक तत्वों पर नजर,
अमीनाबाद में शांति और व्यवस्था कायम करने के लिए पुलिस का अभियान,
संवाददाता इरफान कुरैशी,
लखनऊ। अमीनाबाद थाना क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने और शहर को साफ-सुथरा बनाने के लिए अतिक्रमण अभियान चलाया गया।
थाना प्रभारी निरीक्षक के निर्देश पर पुलिस टीम ने क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया। इस अभियान में मौलवीगंज चौकी प्रभारी आशीष सिंह, उप निरीक्षक विश्वास पांडे और दीवान पवन भी शामिल थे।
पुलिस टीम ने अमीनाबाद साप्ताहिक बाजार में दुकानदारों को निर्धारित जगह पर ही अपनी दुकानें लगाने के लिए कहा। साथ ही, क्षेत्र में अराजक तत्वों पर पैनी नजर रखने के निर्देश दिए गए। चौकी प्रभारी ने बताया कि क्षेत्र में लगातार गश्त की जा रही है और किसी भी तरह की असामाजिक गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
अमीनाबाद में अतिक्रमण हटाने का अभियान.साप्ताहिक बाजार में दुकानदारों को निर्देश.अराजक तत्वों पर नजर.क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ाई गई.अधिकारियों का कहना है कि इस अभियान का उद्देश्य क्षेत्र में शांति और व्यवस्था बनाए रखना है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।