उत्तर प्रदेशउन्नावताज़ा खबरे

लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासक अकादमी के माध्यम से आये हुए 24 प्रशिक्षु अधिकारियों के साथ डीएम की अध्यक्षता में हुई बैठक

उन्नाव।।विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी गौरांग राठी की अध्यक्षता में कार्यालय लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासक अकादमी (भारत सरकार) के माध्यम से आये हुए जनपद में 24 प्रशिक्षु आई0ए0एस0, आई0पी0एस0 एवं आई0एफ0एस0 अधिकारियों का 10 नवम्बर से 17 नवम्बर 2024 के मध्य फील्ड स्टडी एवं रिसर्च प्रोग्राम के अन्तर्गत जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ परिचयात्मक बैठक सम्पन्न हुई।
जनपद में आये हुए प्रशिक्षु अधिकारियों के साथ परिचयात्मक बैठक में समस्त जनपद स्तरीय अधिकारियों द्वारा संक्षिप्त परिचय दिया गया। इसके उपरान्त प्रशिक्षु अधिकारियों ने भी जनपद स्तरीय अधिकारियों को अपना संक्षिप्त परिचय दिया।

बैठक में जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि प्रशिक्षु अधिकारियों का जनपद उन्नाव में 10 नवम्बर से 17 नवम्बर 2024 के मध्य फील्ड स्टडी एवं रिसर्च प्रोग्राम अन्तर्गत नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्र में किया जा रहा है। जनपद में आये हुए 24 प्रशिक्षु अधिकारियों हेतु जनपद स्तरीय अधिकारियों को नोडल अधिकारी नामित किया गया। प्रशिक्षण अवधि में विकास खण्ड नवाबगंज की ग्राम पंचायत अजगैन एवं सोहरामऊ तथा विकास खण्ड सिकन्दरपुर कर्ण की ग्राम पंचायत बदरका हरवंश एवं करमी झिझलामऊ में 03 दिन एवं 03 रात प्रवास करते हुए ग्रामीण परिवेश का भ्रमण एवं अध्ययन प्रशिक्षु अधिकारियों द्वारा किया जायेगा। उन्होने प्रशिक्षु अधिकारियों को जनपद उन्नाव के सम्बन्ध में संक्षिप्त परिचय से अवगत कराया।

बैठक में जनपद स्तरीय अधिकारियों ने अपने-अपने विभाग के लक्ष्यों, योजनाओं, कार्यालयीय संरचना एवं क्रिया कलापों से प्रशिक्षु अधिकारियों को अवगत कराया, जिसमें पुलिस विभाग, वन विभाग, ग्राम्य विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग एवं राजस्व विभाग सहित अन्य जानकारियाॅ साझा की। इसके उपरान्त प्रशिक्षु अधिकारियों की जिज्ञासाओं का जनपद स्तरीय अधिकारियों द्वारा समाधान किया गया।बैठक में पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर, मुख्य विकास अधिकारी प्रेम प्रकाश मीणा, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) विकास कुमार सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 सत्य प्रकाश सहित समस्त जनपद स्तरीय अधिकारीगण एवं प्रशिक्षु अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Rishabh Tiwari

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button