-राकेश कुमार श्रीवास्तव:प्रमुख संवाददाता
मछलीशहर के डा0 केवला पाली क्लीनिक में इलाज के दौरान महिला की हुई मौत-
महिला की मौत के बाद परिजनों ने क्लीनिक पर जमकर किया हंगामा व तोड़- फोड़।
आयुर्वेद के रजिस्ट्रेशन पर संचालित हो रहा है हॉस्पिटल।
बेटे व बहू की डिग्री के नाम पर पिता चला रहा क्लीनिक।
मछलीशहर जौनपुर-जनपद के मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के मुंगराबादशाहपुर चौराहें पर स्थित डा0 केवला पाली क्लीनिक में भर्ती महिला की इलाज के दौरान मौत हो जाने पर परिजनों ने जमकर हंगामा किया। जानकारी के अनुसार हंगामे के दौरान हास्पिटल में तोड़फोड़ भी की गई।बता दें कि पवांरा थाना क्षेत्र के सरायबीका गांव निवासी भुवाल गौतम की पत्नी गीता देवी उम्र लगभग 45 वर्ष की तबीयत खराब होने के कारण उपचार के लिए डा0केवला पाली क्लीनिक में भर्ती कराया गया था।जहां पर 3 दिन से उसका इलाज इसी क्लीनिक में चल रहा था कि शनिवार रात्रि लगभग 9:00 बजे गीता देवी की मौत हो गई।मौत के बाद गुस्सा आए परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा और क्लीनिक में तोड़फोड़ शुरू कर दिया। फिर हाल मिली जानकारी के अनुसार इस क्लीनिक का रजिस्टेशन आयुर्वेद से है लेकिन बाहर बोर्ड पर डॉक्टर के बेटे और बहू की डिग्री लिखी हुई है बेटे व बहूं के नाम पर पिता इस क्लीनिक को चलाता हl
हॉस्पिटल का आयुर्वेद के नाम से है रजिस्ट्रेशन
आयुर्वेद का रजिस्ट्रेशन हुआ है रजिस्ट्रेशन क्लीनिक चलाने का है लेकिन डॉक्टर मरीज को भरती भी करते हैं और इनका इनका काम आयुर्वेद की दवाओ से इलाज करना है ना की एलोपैथ की दवाओं को चलाना।
घटना की जानकारी होने पर मछलीशहर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई काफी समझाने बुझाने के बाद परिजनों ने हंगामा करना बंद कर वहीं धरने पर बैठ गए ।मछलीशहर कोतवाली पुलिस ने मृतक महिला की शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दूसरी तरफ सूत्र बताते हैं कि परिजन अस्पताल पर बड़ी लापरवाही बरतने का आरोप लगा रहे है।
क्या कहती हैं मुख्य चिकित्सा अधिकारी जौनपुर –
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर लक्ष्मी सिंह ने कहा कि मामले की जानकारी हुई है। तहकीकात कराकर अस्पताल के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी और इस बात की जांच की जाएगी किन परिस्थितियों में महिला की मौत हुई है। मीडिया के माध्यम से मामले की जानकारी हुई है।पूरे मामले पर जांच करवाई जाएगी।