
-राकेश कुमार श्रीवास्तव: प्रमुख संवाददाता
वरिष्ठ पत्रकार भाई राघवेंद्र प्रताप सिंह को हार्ट अटैक आ गया था । डिप्टी सीएम बृजेश पाठक जी और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी जी ने इंसानियत और सहृदयता की एक अनूठी मिसाल कायम की जिसे पत्रकार राघवेंद्र प्रताप सिंह के परिजनों और उनके मित्र – जनों के द्वारा जो कुछ भी कहा / लिखा गया है प्रस्तुत है –



“उप मुख्यमंत्री श्री बृजेश पाठक जी और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष श्री भूपेंद्र चौधरी जी आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। वरिष्ठ पत्रकार भाई राघवेंद्र प्रताप सिंह को हृदयाघात की सूचना मिलते ही आप पहले उनका हाल जानने के लिए सिविल अस्पताल पहुंचे। राघवेंद्र जी की स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उन्हें लेकर एसजीपीजीआई गए। अपनी देखरेख में उनका इलाज कराया। लगभग ढाई घंटे आप पीजीआई में रहे। पत्रकारों द्वारा उपचार का खर्च वहन करने की पेशकश को ब्रजेश पाठक ने विनम्रता से अस्वीकार कर खुद इसकी जिम्मेदारी ली। आपके इस मानवीय पक्ष और उचित समय पर उत्कृष्ट उपचार मिलने का नतीजा है कि भाई राघवेंद्र जी अब खतरे से बाहर हैं। आपको पुनः बहुत-बहुत धन्यवाद।”