संवाददाता देवेंद्र तिवारी
उन्नाव।।थाना फतेहपुर चौरासी पुलिस द्वारा दुष्कर्म के वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
दिनांक 09.11.2024 को उ0नि0 योगेन्द्र प्रताप सिंह मय हमराह हे0का0 अवधेश कुमार द्वारा थाना फतेहपुर चौरासी पर पंजीकृत मु०अ०सं० 313/2024 धारा धारा 137 (2), 87, 64 बीएनएस व 3/4 पाक्सो एक्ट व 3 (2)V SC/ST ACT में वांछित अभियुक्त राजन तेली (राठौर) पुत्र दद्दन उर्फ राजाशंकर निवासी ग्राम कोरटगंज (शिवपुरी) थाना फतेहपुर चौरासी जनपद उन्नाव उम्र करीब 18 वर्ष को बरूआघाट तिराहा स्थित दुर्गा मंदिर के पास से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा गया।