ब्यूरो ऋषभ तिवारी
उन्नाव।।कथा के लिए जनपद पहुँचे प्रसिद्ध कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर। सात दिवसीय करेंगे कथा पाठ।प्रमुख हनुमान मंदिर से रामलीला मैदान तक भव्य सनातन यात्रा निकाली गई। जिसमें प्रसिद्ध कथा वाचक देवकीनंदन ठाकुर और उन्नाव सदर से भाजपा विधायक पंकज गुप्ता शामिल हुए।यात्रा में हजारों लोग हुए शामिल सनातन के जयकारों से गूँजा उन्नाव।
बता दें जनपद के रामलीला मैदान में सात दिवसीय कथा का आयोजन किया गया है।जिसमे कथा पाठ प्रसिद्ध कथावाचक देवकीनंदन महाराज के द्वारा किया जाएगा। गुरुवार को उन्नाव पहुँचे प्रसिद्ध कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर महाराज। शहर के प्रमुख हनुमान मंदिर से राम लीला मैदान तक यात्रा निकाली गई ।जिसमें देवकीनंदन के साथ सदर विधायक पंकज गुप्ता के साथ मे हजारो श्रद्धालुओं की भीड़ रही।सनातन के जयकारों से शहर गूँज उठा।इस यात्रा में सनातन धर्म बोर्ड की मांग जोरों से उठी।इस यात्रा में प्रमुख रूप से सदर विधायक पंकज गुप्ता जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष अरुण सिंह बी जे पी नेता अनुराग अवस्थी,जी एस भदौरिया ,अंशु गुप्ता सहित हजारो लोग शामिल रहे।
मीडिया से बात करते हुए देवकीनंदन महाराज ने कहा 16 नवंबर को बड़ी संख्या में दिल्ली पहुंच कर सनातन बोर्ड की मांग को उठाएंगे।आवाज इतनी बुलंद होगी कि दिल्ली और पॉलिटीशियन हैं वो सनातन बोर्ड बनवाएं। उन्होंने कहा की बड़े बड़े धर्माचार्य वहां जुटेंगे और सनातन बोर्ड के साथ ही कृष्ण जन्मभूमि की निर्माण की मांग करेंगे।अब देश में गजवा हिंद नहीं भगवा हिंद की बात होगी और ये यात्रा सनातनियों को जगाने के लिए है, सनातन बोर्ड से ही धर्म का रक्षण होगा।