-राकेश कुमार श्रीवास्तव: प्रमुख संवाददाता
लखनऊ 3 नवंबर:
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भाई दूज के अवसर पर एवं जगत पिता ब्रह्मा जी के अंश एवं सृष्टि के समस्त प्राणियों के कर्मों का लेखा-जोखा रखने वाले भगवान चित्रगुप्त जी के पूजन दिवस की प्रदेशवासियों एवं श्रद्धालुओं को हार्दिक शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार में वन एवं पर्यावरण मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉक्टर अरुण कुमार ने गोमती नदी तट पर झूलेलाल वाटिका स्थित भगवान श्री चित्रगुप्त धाम पहुंच कर पूजा अर्चना की एवं प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दी।
कायस्थ फाउंडेशन ट्रस्ट के अध्यक्ष दिनेश चंद्र श्रीवास्तव, महामंत्री मनोज डिंगर, उपाध्यक्ष संजय श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष अरविंद श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष राजीव श्रीवास्तव राजा, उपाध्यक्ष संजय श्रीवास्तव एवं दिलीप श्रीवास्तव एडवोकेट ने कार्यक्रम के संचालन एवं प्रसाद वितरण की व्यवस्था की। एडवोकेट मनोज लाल एवं एम एम श्रीवास्तव तथा अन्य तमाम भक्तजनों ने पूजा अर्चना में भाग लिया।
शहर के मध्य से अविरल बहने वाली जीवनदायनी मां गोमती की आरती भी शाम को की गई।
गोमती तट पर आयोजित होने वाली छठ पूजा की तैयारियां भी दिखी।