उन्नाव।।थाना आसीवन पुलिस द्वारा दुकान से रुपये चोरी करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
बता दें दिनांक 26.10.2024 को मुश्ताक पुत्र स्व० सुल्तान नि० बड़ी बाजार कस्बा मियागंज थाना आसीवन जनपद उन्नाव द्वारा थाना आसीवन पर तहरीरी सूचना दी गई कि कस्बा मियागंज मे मेरी हार्ड बेयर एवं फर्नीचर की दुकान है। जिस पर दिनांक 20.10.2024 को समय करीब 01.45 बजे दिन दो व्यक्ति एक मोटर साइकिल से आये, जिनमे से एक व्यक्ति मुझे गुमराह करके दुकान से बाहर रखे सामान के बारे में भाव ताव करने लगा मैने दुकान से बाहर आकर उसे बाहर रखे सामान के बारे में बताया तब तक दूसरे ने मेरी दुकान के अन्दर जाकर मेरी गोलक में रखे मु0 65000/रू चुरा लिये और फिर दोनो बिना कोई सामान लिए दुकान से चले गये। जब मैने गोलक मे रखे पैसे देखे तो उनमे 65000/- रूपये नही थे। मैने अपने लडके जैनुल को पर बताया तो फिर मैने व मेरे लड़के जैनुल ने उन मोटर साइकिल वालों को कस्बा मियागंज मे काफी तलाश किया। परन्तु नहीं मिले, फिर उनकी मोटर साइकिल व उनको दुकान के आस पास लगे कैमरो मे चेक किया परन्तु नम्बर स्पष्ट नहीं हो सका। फिर मैने दुकान से काफी दूर लगे सी०सी०टी०वी० में चेक किया तो मोटर साइकिल नं0 UP 32 JU 0740 स्पष्ट दिखाई दिया। जिसको परिवहन एप पर डालकर चेक कराया तो उक्त मो० साइकिल वाहिद पुत्र रसीद बहुरूपिया नि० शंकरपुर सकरा थाना काकोरी जिला लखनऊ के नाम पंजीकृत है। पूरी जानकारी करने के बाद सूचना देने आया हूँ। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना आसीवन पर मु०अ०सं० 316/2024 धारा 305(1) बीएनएस पंजीकृत किया गया।
दिनांक 27.10.2024 को उ0नि0 श्याम जी शर्मा मय हमराह फोर्स द्वारा मल्हौली मोड़ से मोहम्मद वाहिद पुत्र मोहम्मद रशीद निवासी शक्करखेड़ा मजरा सकरा थाना काकोरी जनपद लखनऊ को मय मोटर साइकिल नम्बर यू0पी0 32 जे0यू0 0740 व चोरी के 10,200 रु0 बरामद कर गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि दिनांक 20.10.24 को मैने अपने साथी शानू अहमद पुत्र अज्ञात निवासी पाल कालोनी थाना पारा लखनऊ के साथ मिलकर कस्बा मियागंज में एक दुकान से 65000/- रुपये गोलक से चोरी किये थे आज फिर मै हैदराबाद में उसी तरह चोरी करने के लिये जा रहा था कि आप लोगो को देखकर गाडी घुमाते समय पीछे बैठे मेरे साथी कूदकर भाग गये और आप लोगो ने मुझे पकड़ लिया साहब चोरी किये गये 65000/- रुपये में 32500/- रुपये मेरे हिस्से में आये तो जो मैने खर्च कर लिये है उनमे से 10200/- रुपये बचे है जो मुझसे बरामद हुए हैं। फरार अभियुक्त शानू अहमद पुत्र अज्ञात निवासी पाल कालोनी थाना पारा लखनऊ की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।